देश विदेशहिंदी

डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय दे रहा है मुस्कान सम्मान

आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन के अनुपालन में विश्वविद्यालय ने निर्णय किया है कि वह समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत ऐसे कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा , जो सदैव प्रसन्नचित्त रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हैं । इस हेतु विश्वविद्यालय द्वारा ‘मुस्कान सेवा सम्मान 2021’ देने का निर्णय किया गया है।

इस क्रम में आज विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजीव कुमार सिंह , आई टी एच एम के निदेशक प्रोफेसर लवकुश मिश्रा और विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर द्वारा विश्व दाय स्मारक ताजमहल स्थित भारतीय पुरातत्व विभाग के संरक्षक सहायक राजकुमार कपूर , केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अपराध एवं खुफिया विभाग के निरीक्षकअरविंद सिंह एवं वरिष्ठ होमगार्ड मेजर यादराम गोला को प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।राजकुमार कपूर लगभग 33 वर्षों से भारतीय पुरातत्व विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और पच्चीकारी के विशेषज्ञ हैं।

आगरा किला स्थित मुसम्मन बुर्ज , एत्माद्दौला और ताजमहल में पत्थरों के संरक्षण का कार्य आपने किया है। अरविंद सिंह भी लगभग 32 वर्षों से सेवा में है । वह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से 7 वर्ष के डेपुटेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आए हुए हैं । दोनों अधिकारी सदैव मुस्कुराते हुए पर्यटकों की देखभाल करते हैं और सहयोग भी। इस अवसर पर इतिहास विभाग के डॉक्टर बी डी शुक्ला , सहायक कुलसचिव कैलाश बिंद और अनूप कुमार उपस्थित रहे।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here