कानपुर: स्मार्ट सिटी की कमिश्नरेट पुलिस अब और भी स्मार्ट अंदाज में लोगों को ट्रैफिक नियम का पाठ पढ़ाएगी। इसके लिये स्मार्ट पोर्टेबल कैमरों का सहारा लिया जा रहा है। पहला कैमरा बिरहाना रोड वनवे पर लगाया गया है। जिसमे बगैर पुलिस के तैनाती के ही नियम तोड़ने वाले 40-50 लोगों के चालान हो रहे हैं।
फूलबाग से बिरहाना रोड होते हुए नयागंज जाने वाले रास्ते को वन वे कर दिया गया है। वनवे का पालन हो इसके लिये पुलिस खुफिया कैमरे से नजर रख रही है। यानी पुलिस दिखे या न दिखे नियम तोड़ते ही चालान सीधा मैसेज के रूप में मोबाइल पर पहुँच रहा है। यह प्रयोग सफल होने के बाद शहर के अन्य वन वे व यातायात प्रवर्तन में भी इसका प्रयोग किया जाएगा।
यह कैमरा अब तक वनवे का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नजर रखता है। इससे रोजाना करीब 40 से 50 वाहनों का चालान किया जाता है। इसके लग जाने से जरूरी नहीं कि पुलिस कर्मी ही चौराहे पर नियम तोड़ने वालों को रोके बल्कि कैमरा ही लोगो को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाता रहेगा। नई व्यवस्था के तहत पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान सिर्फ उन्हीं लोगों को रोकेंगी जो संदिग्ध होंगे। बाकी बगैर हेलमेट, बगैर सीटबेल्ट, तीन सवारी चलने वालों को यह स्मार्ट कैमरा चालान की चोट देता रहेगा।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here