अन्य

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस पर आरंभ की जाएगी मुख्य द्वार की कार सेवा

आगरा। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी(हिन्द की चादर) का शहीदी पर्व 8 दिसंबर 2021 को बड़ी ही श्रद्धा के साथ गुरु तेग बहादुर साहिब जी के गिरफ्तारी स्थल गुरुद्वारा गुरु का ताल पर मनाया जा रहा है साथ ही गुरुद्वारा गुरु का ताल के मुख्य द्वार डेउड़ी के साथ साथ यात्रियों के लिए 50 कमरों की भी कार सेवा आरंभ की जा रही है संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने मीडिया से प्रेस वार्ता में बताया के। 2024 में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शताब्दी आ रही है जिसे देखते हुए यात्रियों के ठहरने के लिए यात्री निवास व मुख्य द्वार की बहुत जरूरत है मुख्य द्वार की कार सेवा की आरंभता 8 दिसंबर 2021 की सुबह 10:30 बजे सचखंड श्री हजूर साहिब नादेड गुरुद्वारा लंगर साहिब से आ रहे संत बाबा नरिंदर सिंह जी,संत बाबा जंग सिंह जी मस्तुआन साहिब पंजाब, संत बाबा निर्मल सिंह जी भूरी वाले बंडा, बाबा ठाकुर सिंह जी धोलपुर, व समूह जत्थेदारो द्वारा गुरु महाराज के चरणों में अरदास करने के पश्चात आरंभ की जाएगी गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस पर विशेष कीर्तन दरबार 8 दिसंबर 2021 की शाम 7:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा जिसमें विशेष रुप से रागी भाई गुरदेव सिंह जी, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले संगत को कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने सभी संगत से समय सर पहुंचने की अपील की.

प्रेस वार्ता मे जाथेदार अमरीक सिंह,अजैब सिंह टीटू,मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह,महंत हरपाल सिंह,चोधारी मनजीत सिंह,दलजीत सिंह सेतिया, बोबी वालिया, ऐस पी सिंह,उपिंदर सिंह लवली,तजिंदर पाल सिंह जोग सिंह मोजूद रहे