प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच व परिवार नियोजन पर रहेगा फोकस
आगरा(डीवीएनए )।जनपद में नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और लक्ष्य दंपतियों को परिवार नियोजन के साधन दिलवाने पर विभाग का फोकस रहेगा ,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक माह के अनुसार इस माह भी 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर जनपद के समस्त शहरी व ग्रामीण चिकित्साधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी व बीसीपीेएम और बीपीएम को गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करने के साथ-साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम की सेवाएं व परिवार कल्याण साधनों पर परामर्श देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक सेंटर पर प्रति आशा एक नए लाभार्थी को अन्तरा इंजेक्शन अथवा रिपीट डोज़ लगवाना सुनिश्चित करें।
नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी डा. संजीव वर्मन ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस के दौरान गर्भवती का अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जांच की जाएगी। इसके अलावा दंपत्ति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन कार्यक्रम के टूल को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रत्येक आशा के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु लाभार्थियों को जागरूक किया जाएगा|
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता
संगीता भारती ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला महिला चिकित्सालय पर भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाएगा। सभी द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली गर्भवती की प्रसवपूर्व जांच यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जाँच की जाएगी।कार्यक्रम के दौरान जिला महिला अस्पताल (लेडी लायल) और सीएचसी फतेहाबाद में महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच भी नि:शुल्क की जाएगी।
जोखिमयुक्त महिलाएं होंगी चिन्हित
नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी डा.संजीव वर्मन ने बताया कि गर्भवती का एमसीपी कार्ड एवं एएनसी भरा जाएगा। जोखिमयुक्त महिलाओं को चिन्हित कर लाल रंग की एआरपी की मुहर उसके एमसीपी कार्ड पर लगाई जाएगी
संवाद , दानिश उमरी