अल्पसंख्यक कांग्रेस ने लाल क़िले पर तिरंगा फहराने वाले जनरल शाहनवाज़ खान की पुण्यतिथि मनाई
हर ज़िले में जनरल शाहनवाज़ के नाम पर चौराहा, पार्क या सड़क के नामकरण की मांग की
लखनऊ। अल्पसंख्यक कांग्रेस ने लाल क़िले पर तिरंगा फहराने वाले, सुभाष चन्द्र बोस के साथी और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज़ खान की 38 वीं पुण्यतिथि पर ज़िलों में श्रधांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। अल्पसंख्यक कांग्रेस ने हर ज़िले में उनके नाम पर किसी पार्क, चौराहे या सड़क का नामकरण की भी मांग की।
अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने बताया कि सपा और बसपा ने मुसलमानों से वोट तो लिया लेकिन जनरल शाहनवाज़ खान जैसे महान देशभक्त के नाम पर एक सड़क या चौराहे का भी नाम नहीं रखा।
उन्होंने कहा कि जनरल शाहनवाज़ खान को तत्कालीन पाकिस्तानी सरकार ने पाकिस्तान बुला कर बड़े वोहदे का लालच दिया। लेकिन जनरल शाहनवाज़ पाकिस्तान नहीं गए। यहीं पर मेरठ से सांसद और मंत्री बने और देश की सेवा की। लेकिन आज समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आज़मी कह रहे हैं कि जिन मुसलमानों को मुस्लिम नेतृत्व चाहिए वो पाकिस्तान चले जाएं।