अन्य

अल्पसंख्यकों में आत्मविश्वास पैदा करना चाहता है दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के जनजागरण अभियान की बैठक में शफी़ देहल्वी का संबोधन

नई दिल्ली, अपनी समस्याओं के समाधान और अपने अधिकारों की की सुरक्षा के विशय में अल्पसंख्यकों का अपना आत्मविश्वास खो देना चिंता की बात है अल्पसंख्यकों को इस मानसिकता से निकालने के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने पूरी दिल्ली में जनजागरण अभियान शुरू किया है ।
दिल्ली के फतेहपुर बेरी के असोला गांव में इडेन संस्था के प्रबंधन में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के जनजागरण अभियान की बैठक को संबोधित करते हुए, अल्पसंख्यक आयोग की सलाह कार समिति के मुख्य वक्ता शफी़ देहल्वी ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग आपकी समस्या के समाधान के लिए आपके साथ ही नहीं आपके पास भी है ।आप अपने संवैधानिक व नागरिक अधिकारों की जानकारी और इन की प्राप्ति के लिए संबंधित सरकारी विभागों व अधिकारियों से संपर्क करें।दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खां के प्रतिनिधि ​की हैसियत से शफी़ देहल्वी ने आगे कहा कि यदि किसी सरकारी विभाग , स्कूल या कॉलेज व अस्पताल में आपके अधिकारों के विरुद्ध धर्म या जाति के नाम पर किसी प्रकार का भेदभाव बरता जाता है तो आप तुरंत आयोग को सूचित करें आयोग आपको हर प्रकार की नाइंसाफी के विरुद्ध संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करेगा उन्होंने अल्पसंख्यकों की शैक्षिक व आर्थिक सहायता के लिए जारी सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आप इन सुविधाओं का लाभ उठाएं उन्होंने ने आयोग के चेयरमैन जाकिर खां की ओर से लोगों को विश्वास दिलाया कि आपको रोजगार के लिए लोन दिलाने और पब्लिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस वापसी में आयोग आपकी पूरी सहायता करेगा।
उन्होंने ने लोगों की समस्याओं से संबंधित उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिये ।
इस अवसर पर आयोग की सदस्या नैनसी बारलो के के प्रतिनिधि केतन बागडी ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक अल्पसंख्यक अपने अधिकारों के लिए स्वयं जागरूक नहीं होंगे तब तक कोई उनकी मदद नहीं कर पाए गा। आयोग की सलाह कार समिति की सदस्या सुफियाना तरन्नुम ने अपने संबोधन में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह समाज की धरोहर हैं और उनका जागरूक होना ही समाज की मजबूती है।
बैठक को डेविड सेमवैल, राजीव सोलोमन, मनीष वेस्ले, श्रीमती ग्रेस, हेवेन पाल, केवन पाल, वाई दास, श्रीमती निशा सेमवैल, श्रीमती शीरीन ब्रेस ने भी संबोधित किया।ईडन संस्था के पदाधिकारियों ने मेहमानों का फूलों से स्वागत करते हुए कहा कि आज की सभा में भाग लेने वालों का आत्मब और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वह अल्पसंख्यक आयोग के आभारी​ हैं।