आगरा (डीवीएनए )देश के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं अन्य 12 जांबाज अधिकारियों एवं सैनिकों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक रूप से शहीद होने पर आज आगरा कॉलेज, आगरा परिसर में राष्ट्रीय कैडेट कोर, आर्मी विंग के कैडेट्स ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कैडेट्स एवं महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्ति की।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ला ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें देश का सच्चा सपूत बताते हुए कहा कि देश के प्रथम सीडीएस का इस प्रकार जाना आज भारत के प्रत्येक नागरिक को दुख पहुंचा रहा है।
कंपनी कमांडर ले अमित अग्रवाल ने जनरल बिपिन रावत एवं आगरा के शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्होंने सैन्य इतिहास में देश के नाम को शिखर तक पहुंचाया है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व प्राचार्य डॉ मनोज रावत, डॉ दीपा रावत, डॉ केपी तिवारी, डॉ उमेश शुक्ला, डॉ राजेश वर्मा, अनिल खंडेलवाल, देव चाहर, अमन श्रीवास्तव, दीप्ति, नितिन शर्मा, लकी, कमलेश, पंकज, प्रवीण सहित लगभग 120 कैडेट्स उपस्थित रहे।
संवाद , दानिश उमरी