आगरा। (डीवीएनए)भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर स्थित बृहस्पति भवन में माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक राय जी की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के 86 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई , जिसमें सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए –
1, 86वें दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री माननीय डॉ दिनेश शर्मा जी होंगे ।
2,इस वर्ष दीक्षांत समारोह में किसी को भी मानद उपाधि प्रदान नहीं की जाएगी ।
3,दीक्षांत समारोह खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में होगा ।
4,इस दीक्षांत समारोह में 45 विद्यार्थियों को पीएचडी , 8 विद्यार्थियों को डी.लिट. , 6 विद्यार्थियों को चल वैजयंती और कुल 108 पदक प्रदान किए जाएंगे ।
5, दो दिन पूर्व 19 दिसंबर 2021 को दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया जाएगा ।
6,माननीय कुलाधिपति महोदया द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा पोषित 20 बालक बालिकाओं को उपहार स्वरूप एक एक स्कूल बैग , 6 प्रेरक पाठ्यपुस्तकें , 6 कॉपियां , पेन , पेंसिल आदि प्रदान किए जाएंगे ।
7,इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा नवनिर्मित और जीर्णोद्धार किए गए 5 भवनों का लोकार्पण माननीय कुलाधिपति महोदया द्वारा किया जाएगा ।
8,पदक धारकों के अभिभावकों हेतु विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के उद्यान में बैठने की व्यवस्था की जाएगी , जहां से वह सजीव प्रसारण के माध्यम से अपने बच्चों को पदक प्राप्त करते हुए देख सकेंगे ।
9,विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को कुलसचिव की ओर से एक पत्र जारी किया जाएगा कि वे अपने अपने महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का सजीव प्रसारण किया जाना सुनिश्चित करें और बाद में प्रमाण स्वरूप उस प्रसारण की सॉफ्ट कॉपी विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराएं ।
उपस्थिति इस प्रकार रही-
कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह , वित्त अधिकारी श्री ए के सिंह , परीक्षा नियंत्रक श्री अजय कृष्ण यादव , प्रोफेसर सुगम आनंद , प्रोफेसर उमेश चंद शर्मा प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव प्रदीप श्रीधर प्रोफेसर अनिल वर्मा प्रोफेसर अजय तनेजा प्रोफेसर लवकुश मिश्रा प्रोफेसर वीके सारस्वत प्रोफेसर संतोष बिहारी शर्मा प्रोफेसर अनिल गुप्ता , प्रोफेसर मीनाक्षी श्रीवास्तव प्रोफेसर विनीता सिंह प्रोफेसर भूपेंद्र शर्मा आदि ।
संवाद:- दानिश उमरी