आगरा। (डीवीएनए)डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र में मिशन शक्ति, फेस 3 के अंतर्गत जीएलए यूनिवर्सिटी की सीनियर मैनेजर काउंसलर श्रीमती सुगंधा गुप्ता के द्वारा विद्यार्थियों में तनाव प्रबंधन विषय पर व्याख्यान दिया गया। इस सत्र में छात्राओं को तनाव कम करने के कुछ व्यवहारिक उपाय सुझाए गए एवं तनाव कम करने वाली गतिविधियां भी करवाई गई। इन सभी गतिविधियों में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं सत्र के अंत में फीडबैक भी दिया। कार्यक्रम के संयोजन में जीएलए यूनिवर्सिटी की कोऑर्डिनेटर एकेडमिक इनीशिएटिव, जिगिषाअग्रवाल दत्त का अनुपम योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी एवं गृह विज्ञान संस्थान की निदेशिका प्रो. अचला गक्खड़ के निर्देशन में किया गया। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता प्रिया यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. सलीम जावेद, डॉ. संघमित्रा गौतम, डॉ. रंजना गुप्ता, डॉ. नेहा सक्सैना, डॉ. अनुपमा गुप्ता, रिचा पांडे, डॉ दीप्ति सिंह, नेहा चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
संवाद:- दानिश उमरी