रामपुर। पांच बार विधायक रहे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां अब शहर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने क्षेत्र के ग्राम पंजाबनगर, आगपुर, मंसूरपुर और डूंगरपुर समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में जनसंपर्क के दौरान यह घोषणा कर दी है। नवेद मियां ने कहा है कि वो कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
पूर्व मंत्री नवेद मियां ने कहा कि शहर के लोग तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं। सीवर लाइन और अंडरग्राउंड बिजली से लोग परेशान हैं। विकास ठप है। सियासी यतीमी का माहौल है, जिसे खत्म करना है। शहर की समस्या बेरोजगारी है। यहां शिक्षित नौजवान रिक्शा चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो पूरी मजबूती से चुनाव में उतरेंगे।
नवेद मियां ने कहा कि अब नूर महल ही विकल्प है। शहर के लोगों ने जिन्हें ताकत दी, उन्होंने अपनी तिजोरी भरी और जुल्म ढाया। इसी की सजा इन्हें मिल रही है। उन्होंने लोगों से कहा की एक बार नुमाइंदगी का मौका दें।
इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता, गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन बाबर अली खां, शहर सदर नोमान खां, वरिष्ठ नेता मामून शाह खां, जिला महासचिव अकरम सुल्तान खां, रमा गौतम, विजय बहादुर सक्सेना, विक्की मियां, हाजी नाज़िश खां, फैसल हसन, रहमान अंसारी आदि मौजूद रहे
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here