अन्य

गोवंश की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं – माथुर

अजमेर । जिला रसद अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर ने कहा कि गोवंश की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है ।,गोवंश में समस्त देवी देवताओं का वास होता है ।

  जिला रसद अधिकारी माथुर लोहागल स्थित श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  गौमाता जहां पर निवास करती है वहां पर सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं ।

इस अवसर पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जीआरपी भंवर सिंह नाथावत ने कहा कि सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार आज भी पहली रोटी  गाय को दी जाती है। गोवंश की सेवा के लिए समाज में जागृति लाना आवश्यक है ।

इस अवसर पर श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला में स्वर्गीय श्री तुलसीराम अग्रवाल एवं श्रीमती भंवरी देवी की स्मृति में दस लाख रुपये की लागत से निर्मित गो ग्रास केंद्र एवं स्वचालित रोटी बनाने की मशीन का भारतीय पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत एवं जिला रसद अधिकारी हेमंत माथुर ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन द्वारा मंत्रोचार के साथ विशाल गो पूजन कर गौशाला में गुड़ एवं एक ट्राली चारा अर्पित किया गया।

इस अवसर पर श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला के अध्यक्ष माणकचंद सिसोदिया सचिव लक्ष्मीनारायण हटुका समाजसेवी रंणजीत मल लोढ़ा आनंद सिंह अशोक पंसारी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के शिव कुमार बंसल संजय पंसारी पार्षद नरेंद्र तुनवाल हेमंत जोधा महेंद्र मितल चतुर्भुज गनेडीवाला गौरव गर्ग जय शंकर चौधरी विवेक कड़वा तुषार सिंह यादव रोहित चौहान त्रिलोक चंद अग्रवाल ताराचंद अग्रवाल श्याम सुंदर अग्रवाल अनीता अग्रवाल हेमलता अग्रवाल धनेश गोयल नवनीत परनामी शुभम निॆखिल राजेंद्र अग्रवाल आदि गो भक्तों ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए गायों को गुड एवं चारा अर्पित किया एवं काऊ कडलिंग की ।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी