लखनऊः आज सरोजिनी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत स्वर्गीय ओ पी आहूजा पार्क पार्क आशियाना में आयोजित शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह ने अपनी विधायक निधि से आधारभूत संरचना विकास से संबंधित इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण एवं जल निकासी हेतु नाली निर्माण संबंधी विभिन्न 22 कार्य योजनाओं को प्रारंभ कराया है, जिसकी लागत 3 करोड रुपए उन्होंने अपने ‘‘विधायक निधि‘‘ से प्रदत्त किया है। इसके साथ ही ‘‘त्वरित आर्थिक विकास योजना’’ अंतर्गत 6 करोड़ रुपए धनराशि के 35 विकास कार्य भी सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में संपादित किए जाएंगे
जिसके अंतर्गत तीन करोड़ रुपए विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में इंटरलॉकिंग सड़क एवं नालियों के निर्माण हेतु खर्च किए जाएंगे और शेष तीन करोड रुपए की लागत से आशियाना स्थित सेक्टर एम के आंतरिक सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सत्तर लाख रुपए की लागत से नगर पंचायत बंथरा में विभिन्न 11 प्रकार के विकास कार्य कराए जाएंगे जिससे क्षेत्र में नगरीय आधारभूत संरचना का और अधिक विकास होगा। इस अवसर पर विधायक एवं मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह जी ने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र सरोजनी नगर में नागरिक सुविधाओं एवं विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के विकास हेतु सदैव दृढ़ संकल्पित हूँ।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here