नई दिल्ली: : आज तब्लीग़ी जमाअत के ख़िलाफ़ सऊदी अरब के इस्लामी व धार्मिक मामलों के मंत्रालय के बयान के परिपेक्ष में जमीअत उलमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने हिन्दुस्तान में सऊदी के राजदूत श्री सऊद मोहम्मद बिन साती से मुलाक़ात के दौरान कहा कि तब्लीग़ी जमाअत के सिलसिले में सऊदी अरब के धार्मिक मामलो के मंत्रालय का बयान पूरी दुनिया के मुसलामानों के लिए बहुत ही चिंता का विषय बन गया है। चूँकि तब्लीग़ी जमाअत देवबंदी मकतब ए फ़िक्र की जमाअत है इस लिए यह बात दारुल उलूम देवबंद और जमीअत उलमा ए हिन्द के लिए भी चिंता की बात है। सऊदी अरब सरकार अपने देश के अंदर जमाअत के बारे में क्या विचार रखती है हमें इससे कोई बहस नहीं है और न हमने कभी इस सिलसिले में कोई बात की है लेकिन इस वक़्त धार्मिक मामलो के मंत्रालय की जानिब से तब्लीग़ी जमाअत पर जिस तरह के इलज़ाम लगाए गए हैं, सिर्फ़ तब्लीग़ी जमाअत के लिए ही के लिए नहीं बल्कि तमाम मुसलामानों और ख़ास तौर पर दीन और मज़हब से जुड़े लोगों के लिए तकलीफ़ का विषय है। हमने यह चाहा कि हम अपनी इस तकलीफ़ और जज़्बात को सऊदी अरब के राजदूत के द्वारा धार्मिक मामलो के मंत्रालय सऊदी सरकार तक पहुंचाएं और उनके इस बयान के नतीजे में क्या मुश्किलात और ख़राब नतीजे दीन से जुड़े मुसलामानों को पहुँच सकते हैं , इनसे अवगत करा दें, मुझे बड़ी ख़ुशी है कि राजदूत मोहतरम ने मेरे ख़त को पढ़ा और इस विषय पर वार्तालाप किया और इस सिलसिले में मुझे बेहतर से बेहतर योगदान देने का उन्होंने आश्वासन दिया है। और यह भी कहा कि तुम यह समझ लो कि यह ख़त धार्मिक मामलो के मंत्रालय तक पहुँच चुका है। वहां से मुझे यह भरोसा है कि तुम्हारी उम्मीद के मुताबिक़ जवाब आएगा। मैं मोहतरम राजदूत का उनके हुस्न व इख़लाक़ और अच्छे माहौल में बातचीत करने पर बहुत आभारी हूँ और मुझे उम्मीद है कि इंशा अल्लाह वह हमारे बेहतरीन प्रवक्ता साबित होंगे और हमारी इस बातचीत व तहरीर के इंशा अल्लाह ख़ातिर ख़्वाह नतीजे सामने आयेगें।
सऊदी अरब के राजदूत से जमीअत उलमा ए हिन्द के अध्यक्ष की भेंटवार्ता
December 14, 20210

Related Articles
February 12, 20220
सेक्सुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ डे (12 फरवरी) पर विशेष
परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों में छिपा है सेहत का खजाना
अंतरा, छाया, माला एन और कंडोम अपनाएं- कई बीमारियों से बचाव पाएं ।
आगरा ।परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों में सेहत का खजाना भी छि
Read More
August 27, 20210
बांडी नदी रिवर फ्रंट डवलपमेंट से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
अजमेर । अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं अजमेर विकास प्रधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बांडी नदी रिवर फ्रंट पर वृक्षारोपण किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्थानीय क्षेत्रवासियों ने वृक्षा
Read More
July 7, 20220
परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी सहयोग देंगे मास्टर कोच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में हुई बैठक
आगरा।शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में मास्टर कोच की बैठक हुई। यही मास्टर कोच श
Read More