अपराध

रेलवे स्टेशन फफूंद से दो शातिर महिला चोर गिरफ्तार, सोने व चाँदी के जेवरात बरामद हुए

इटावा ,पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपराधिक घटनाओं के अनावरण तथा सम्भावित घटनाओं की प्रभावी रोकथाम, इनामियां/वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे , आगरा/इटावा हरिश्चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी इटावा जंक्शन नौशाद अहमद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शातिर किस्म की महिला ऊषा पत्नी भूरा जाति- नट निवासी मौ. हंसापुर थाना तिर्वा जिला कन्नौज ,उम्र 50 वर्ष और शकुन्तला उर्फ बसन्ती पत्नी देवेन्द्र निवासी मौ.हंसापुर थाना तिर्वा जिला कन्नौज, उम्र 35 वर्ष को फफूंद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया,
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी इटावा जंक्शन नौशाद अहमद के मुताबिक अभियुक्ताओं के पास से, सोने की चैन, सोने की तीन लेडीज अंगूठी, सोने की एक जोडी ब्रजवाला, चांदी की दो पायजेव, चांदी की करधनी, चोरी की गयी नगदी 1980/- रु.बरमाद हुई है , इनके खिलाफ मु.अ.सं. 39/21 धारा 379/411 आईपीसी थाना जीआरपी इटावा जं, मु.अ.सं. 43/21 धारा 380/ 411 आईपीसी थाना जीआरपी इटावा जं. अभियोग दर्ज किये गए है,
पूछताछ करने पर अभियुक्ताओं ने बताया कि हम दोनों साथ मिल कर ट्रेनों में भीख मांगते है। भीख मांगते समय ही हम लोग यात्रियों के सामान व बैगों का अंदाजा लगा लेते है, कि कहाँ से चोरी कर सकते हैं और उन्ही सीटों के आस- पास घूमने लगते हैं। जैसे ही कोई बडा रेलवे स्टेशन आता है तो गाडी में चढने – उतरने वाले यात्रियों की भीड हो जाती है। हम दोनों उसी समय उन पहले से देखे हुए बैग व अन्य सामान को चोरी कर भीड के बीच में ही ट्रेन से उतर जाते है। जब ट्रेन निकल जाती है तब हम स्टेशन के इधर- उधर से पुलिस और रेलवे के स्टाफ से नजर बचाकर निकल जातीं हैं। उन बैग व पर्सो मे जो भी सामान निकलता है उसे राह चलते व्यक्तियों को बेच देतें है। उससे जो भी पैसा मिलता है उसे आपस में बराबर- बरावर बाँट लेते है। इन्ही पैसों से हम अपने परिवार को पालते हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- प्र0नि0 नौशाद अहमद थाना जीआरपी इटावा,
2- उ0नि0 जय किशोर गौतम चौकी प्रभारी फफूंद थाना जीआरपी इटावा
3- उ0नि0 मुनेन्द्र कुमार यादव चौकी फफूंद थाना जीआरपी इटावा
4- मु.आ.825 जितेन्द्र कुमार थाना जीआरपी इटावा
5- मु.आ.1225 पंकज कुमार थाना जीआरपी इटावा
6- आ.459 रवि कुमार थाना जीआरपी इटावा
7- म.आ.271 कल्पना बघेल थाना जीआरपी इटावा
संवाद ,अज़हर उमरी