नगर आयुक्त व सीएमओ ने किया उद्घाटन
गर्भवतियों की हुई गोद भराई
आगरा (डीवीएनए )।जनपद में बुधवार को उड़ान कार्यक्रम के तहत तीन मलिन बस्तियों धांधू पुरा, घड़ी चांदनी और रामनगर में विशेष शिविर का आयोजन हुआ। इसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा विशेष स्टॉल लगाए गए। इस मौके पर कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाकर टीके भी लगाए गए।
धांधूपुरा में नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की मलिन बस्तियों में आठ विभागों द्वारा विशेष स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य लोगों तक विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है। विशेष कैंपों में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 6 माह की उम्र पूरे कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन हुआ। किशोरियों और गर्भवती व बच्चों का वजन लिया गया। गर्भवती महिलाओं प्रतिदिन आयरन की गोली खाने की जानकारी दी गई। उन्हें अतिरिक्त आहार खाने व दिन में दो घंटे आराम करने की भी सलाह दी गई। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार सिंह, यूनीसेफ से अली शेर, मधुमिता पती,विज्ञान फाउंडेशन से रवि कुमार आदि मौजूद रहे।
रामनगर क्षेत्र के अंबेडकर पार्क में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 6 माह की उम्र पूरे कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन किया।
इस अवसर पर यूनिसेफ संस्था के आरसी अरविंद कुमार शर्मा,यूनिसेफ के डिवीजनल कोऑर्डिनेटर शिवदत्त पाराशर, डीआरपी ममता पाल, पीओ अमित कुमार मेहरोत्रा, डीएमसी अमृतांशु राज, बीएमसी शायना परवीन, क्षेत्रीय पार्षद मनोज कुमार, रामनगर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष मनोहर व समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की ओर से रामनाथ कुशवाह और देवी सिंह उपस्थित रहे।
विभागों ने लगाए स्टॉल
समाज कल्याण विभाग- वृद्धा पेंशन, शादी अनुदान, परिवारिक लाभ की जानकारी दी गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय द्वारा – विधवा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी
नगर निगम – खाद बनाना, कूड़े-करकट का निस्तारण किया गया।
श्रम विभाग- ई-श्रम कार्ड बनाने की जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग- कोविड वैक्सीनेशन और रूटीन टीकाकरण किया गया।
संवाद। दानिश उमरी