अन्य

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने लगाया निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैम्प

आगरा। (डीवीएनए)ब्रज क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ ,भारतीय जनता पार्टी एवं दिक्षित हॉस्पिटल आवास विकास कॉलोनी के संयुक्त तत्वाधान में आज एक निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया !
यह कैंप दिक्षित हॉस्पिटल ,आवास विकास कॉलोनी पर आयोजित किया गया!
इस कैंप का उद्घाटन ब्रज क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ हेमेंद्र विक्रम सिंह, सह संयोजक डॉ पंकज नगाइच, दिक्षित हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ अनूप दीक्षित ,वरिष्ठ गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर निधि दिक्षित, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ आर के सिंह फिजिशियन डॉक्टर रोहित जैन, रूपरानी योग केंद्र के निदेशक डॉ अभिनव चतुर्वेदी ,वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निखिल गुप्ता एवं मनोज बजाज ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर एवं भारत माता के जयकारों के साथ किया गया ।कैंप में लगभग 186 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया ।सभी मरीजों को मुफ्त में दवा वितरित कर जीनोम डायग्नोस्टिक्स के द्वारा सभी मरीजों के लिए लिखी गई रियायती दर पर जांच करी गई। कैंप में मुख्यतः स्त्री रोग, उदर रोग, ब्लड प्रेशर ,डायबिटीज, पेट दर्द एवं अस्थि रोग के मरीजों का निशुल्क परामर्श दिया गया। नेत्र रोग मरीजों का परमर्श् दे मरीजों को रिअयति दर पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह भी दी गई ।
कैंप के मुख्य कोऑर्डिनेटर डॉ पंकज नगाइच ने बताया की प्रति सप्ताह तीन चिन्हित स्थानों पर संयुक्त रुप से यह संस्थाएं आगे भी कैंप लगाकर पब्लिक को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर निशुल्क परामर्श देंगे ।डॉ
hemendra विक्रम सिंह संयोजक ने सभी मरीजों को निरंतर रूप से पहनने की सलाह दें बताया कि अभी कोरोनावायरस गया नहीं है ।
डॉ अनूप दीक्षित ने सभी मरीजों को विशेष रूप से साफ सफाई से संबंधित एवं खानपान से संबंधित जानकारियां दी ।वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि दीक्षित ने सभी मरीजों को महावारी के दौरान होने वाली साफ सफाई एवं बीमारियों के बारे में बताया।। डॉ आर के सिंह वरिष्ठ फिजीशियन ने ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज के बारे में मरीजों को बताया और उन्हें क्या-क्या डायबिटीज में खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए इस बारे में व्याख्यान दिया ।डॉ अभिनव चतुर्वेदी ने योग के बारे में सभी लोगों को बता कर यह बताया कि कैसे नियमित व्यायाम एवं अनुलोम विलोम से हम अपनी इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं l
अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनोज बजाज जी ने दियाl कैम्प मैं सहयोग शिव,पवन,सचिन,राजकुमार,गौरीशंकर ने दिया।

संवाद:- दानिश उमरी