लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस एवं राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ऑनलाइन आयोजित किये जा रहे पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2021’ के चौथे दिन आज देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान, रचनात्मक सोच व कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया अपितु बड़े ही प्रभावशाली ढंग से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। रूस, श्रीलंका, नेपाल, आयरलैण्ड, स्विटजरलैण्ड एवं भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी छात्रों ने आज विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि हमारी सोच केवल अपने देश तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि विश्वव्यापी होनी चाहिए।
जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2021 में आज प्रतियोगिताओं की शुरूआत जूनियर वर्ग की जियोक्विज से हुई। प्रारम्भिक राउण्ड के उपरान्त फाइनल राउण्ड में 10 छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया बिजली की गति से प्रश्नों के जवाब देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन व ज्ञानवर्धन किया। प्रतियोगिता के ऑडियो-विजुअल राउण्ड हेतु दर्शकों में भरपूर उत्साह व रोमांच देखने को मिला। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता के उपरान्त सीनियर वर्ग के क्विज प्रतियोगिता में भी छात्रों का जोरदार उत्साह देखने को मिला और छात्रों के ज्ञान-विज्ञान व वैश्विक सोच को सभी ने खूब सराहा। आज सम्पन्न हुई जियो डिजाइन (थ्री डी मॉडल मेकिंग) प्रतियोगिता भी बेहद आकर्षक रही। ‘रीविजिट योर हेरिटेज’ थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने सिकुड़ते जलस्रोत, लाइफ स्टाइल एवं परम्पराओं में ठहराव, भू-आकृतियों में बदलाव एवं नेचर-फ्रेण्डली अवधारणाओं को बढ़ावा देने वाले थ्री-डी माडल्स बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here