देश विदेशहिंदी

आपस में टांग खींचना बंद कर दें तो समाज अपने पैरों पर खड़ा हो जायेगा : लक्ष्य

बाराबंकी : लक्ष्य की बाराबंकी टीम ने “जुड़ेगा बहुजन, बढ़ेगा बहुजन, हुक्मरान बनेगा बहुजन” अभियान के तहत एक कैडर कैंप का आयोजन जिला बाराबंकी तह रामनगर के गांव बायलमऊ में किया, जिसमें समाज में व्याप्त कुरुतियां उसके दुष्परिणाम तथा उनके निदान पर विस्तार से चर्चा की गई |

समाज के लोगों को अपनी दुर्दशा पर ईमानदरी के साथ मंथन करना होगा और उनके कारणों को जानना होगा तथा कारणों के निवारण के लिए कार्य करना होगा अर्थात् समाज में व्याप्त कुरूतियों से बचना होगा | इस दुर्दशा का मुख्य कारण है समाज में मजबूत भाईचारे का बहुत बड़ा अभाव और जिस समाज में मजबूत भाईचारा नहीं होता है उस समाज की दशा हमारी जैसी ही होती है जिसके अधिकारों पर कोई और ही मौज लेते है। यह बात लखनऊ से आई लक्ष्य की महिला कमांडरों ने कही |

उन्होंने कहा कि समाज नकारात्मकता से भरा हुआ है जहाँ एक दूसरे की बुराई करने में ही समाज के लोग अपना अधिकतर समय बर्बाद करते दीखते है। कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण तथा ज्यादातर लोग अपने भोलेपन के कारण अपने नेतृत्व में ही कमी निकालते दिखाई देते है जो दूषित मानशिकता वाले लोगों की चालो में फंसे रहते है वे उन दूषित मानशिकता वाले लोगों को ही अपना उद्धारक समझ बैठते है और सालो साल से दुर्दशा के शिकार बने रहते है तथा वे इस दुर्दशा के कारणों को जानने का प्रयास ही नहीं करते है |

लक्ष्य की महिला कमांडरों ने जोर देते हुए कहा कि आपस में टांग खींचना बंद कर दें तो समाज अपने पैरों पर खड़ा हो जायेगा अर्थात् समाज में मजबूत भाईचारा बन जायेगा और मांगने वाला देने वाला बन जायेगा | उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बस एक बार प्रयास तो करके देखो बदलाव अपने आप लोगों के कदम चूमने लगेगा | इस सन्दर्भ में उन्होंने मान्यवर कांशीराम जी द्वारा किये गए प्रयासों का जिक्र भी किया |

इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम, रेखा आर्या, राजकुमारी कौशल, नीलम चौधरी, एम एल आर्या, लक्ष्य युथ कमांडर विनय प्रेम, प्रदीप बौद्ध, अयोध्या प्रसाद, सुनील कुमार, विजय कुमार गौतम, दीपू गौतम, डॉ एस के गौतम, डॉ आर के गौतम, एडवोकेट सतीश चौधरी, एडवोकेट ओम प्रकाश, अमर सिंह व तुलसी राम ने हिस्सा लिया |

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here