अन्य

सामाजिक सरोकारों से जुड़ी दिव्य कथा का संदेश दे रहा श्रीमद् भागवत कथा प्रचार रथ

आगरा। (डीवीएनए)विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में विश्व शांति और विश्व कल्याण के मनोभाव से सामाजिक सरोकारों से जुड़ी श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन नव वर्ष के पावन अवसर पर 2 जनवरी से आवास विकास कॉलोनी में बिजली घर के सामने सेक्टर 11 पार्क में किया जाएगा।
दिव्य कथा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए बुधवार को भावना टावर-कैलाशपुरी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से श्रीमद् भागवत कथा प्रचार रथ का उद्घाटन किया गया। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी और आगरा के प्रमुख समाजसेवी दंपति मुरारी लाल गोयल ‘पेंट’ और श्रीमती सुमन गोयल ने संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया। इस दौरान प्रभु के भजन और जयकारे गूँजते रहे।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कथा में हर दिन समाज सेवा और राष्ट्रीय सरोकारों से जुड़े कई कार्य किए जाएंगे। इनमें पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ के साथ-साथ गौ माता पूजन और यमुना आरती का कार्यक्रम प्रमुख रूप से शामिल रहेगा।
कथा स्थल पर हर दिन कथा समापन पर सभी भक्तों के लिए ट्रस्ट द्वारा भोजन प्रसादी का इंतजाम रहेगा।
कथा का समय दोपहर 1:00 से शाम 5:00 बजे तक है। कथा से पूर्व सुबह 9:00 बजे कैलाशपुरी में भावना टावर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। सैकड़ों महिला श्रद्धालु सर पर कलश लेकर यात्रा में प्रभु के भजन गाते हुए सहभागिता करेंगी।
यहाँ से लें कलश कूपन..
कलश यात्रा में शामिल होने की इच्छुक माता-बहनें यहाँ से कलश कूपन लेकर साड़ी और कलश प्राप्त कर सकती हैं..
1.. कथा स्थल, सेक्टर 11 पार्क, बिजली घर के सामने, आवास विकास कॉलोनी
2.. प्रदीप खंडेलवाल एडवोकेट आवास, मकान नंबर 1095, सेक्टर-8, सीता राम मंदिर के पास, आवास विकास कॉलोनी
3.. श्री राम गारमेंट्स, बोदला चौराहा

  1. केएम सिंघल आवास, एलआईजी 191, ब्लॉक-ए, शास्त्रीपुरम
    कार्यक्रम में यह रहे शामिल..
    विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी मुरारी लाल गोयल पेंट, ट्रस्टी श्रीमती सुमन गोयल, कथा के मुख्य यजमान राकेश बंसल ब्रश वाले, कथा के दैनिक यजमान श्रीमती सुनीता मांगलिक, दैनिक यजमान राजेश चतुर्वेदी, भोला नाथ अग्रवाल, प्रदीप खंडेलवाल एडवोकेट, केएम सिंघल, हरिओम गोयल, राकेश गुप्ता, मुकेश नेचुरल, ममता सिंघल, हनुमान मंदिर के महंत अंकुर शर्मा, विजय वर्मा, विनोद अग्रवाल, अंबुज अग्रवाल, डॉ. एसपी सिंह, भिक्की लाल अग्रवाल, निशा बंसल, सतेंद्र कुशवाह, विनीता गोयल, डॉ. अजय अग्रवाल, विनय अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, उमेश अग्रवाल।

संवाद:- दानिश उमरी