लखनऊः मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, नितिन गडकरी की अध्यक्षता में बुधवार को नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार व विकास के बारे में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार जनरल वीके सिंह व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश में राम वन गमन मार्ग, राम जानकी मार्ग, कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे,अयोध्या क्षेत्र में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, रायबरेली- प्रयागराज मार्ग को फोरलेन में परिवर्तित करने, अयोध्या एवं प्रयागराज के रिंग रोड के साथ राष्ट्रीय मार्गों पर स्थित शहरों-अलीगढ़ ,बुलंदशहर, बलरामपुर, मुजफ्फरनगर, देवरिया,बस्ती, महाराजगंज एवं चित्रकूट के बाईपास के निर्माण के बारे में गहन विचार विमर्श किया गया ।
सड़क परिवहन मंत्रालय एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने के द्वारा अवगत कराया गया कि राम जानकी मार्ग, राम वन गमन मार्ग,अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा मार्ग व प्रयागराज रिंग रोड की स्वीकृतियां जारी हो गई हैं।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इन कार्यों को शीघ्र ही प्रारंभ कराया जाय।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर ब्रज क्षेत्र की 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय मार्ग में परिवर्तित करने,शहरों के बाईपास एवं शहरी क्षेत्रों के आर ओ बी प्राथमिकता पर स्वीकृत हेतु एक सप्ताह मे सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।
बैठक में राज्यमंत्री ,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नागरिक उड्डयन, भारत सरकार, जनरल वी० के० सिंह, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के सचिव समीर वर्मा, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय मार्ग )अशोक कनौजिया के अलावा मंत्रालय तथा एन एच ए आई के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here