विनोद मिश्रा, बांदा। जिला मुख्यालय में चाइल्ड ट्रस्ट द्वारा जरूरत मंद बच्चों को वस्त्र और पौष्टिक किट वितरित किये गए। इस कार्यक्रम से लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई।
कार्य क्रम के आयोजक एवं चाइल्ड ट्रस्ट के कोआर्डिनेटर महेंद्र सिंह गौतम नें अपनी माता की स्मृति में दो दर्जन से अधिक लोगों को वस्त्र वितरित किया।बच्चों को पौष्टिक किट जिसमे पोहा, बिस्कुटऔर कांप्लेन वितरित किये गये।मूक वधिरों की मांग पर छाता,जूते भी बांटे गये।
चाइल्ड ट्रस्ट के कोआर्डिनेटर महेंद्र सिंह गौतम नें बताया की कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते तापमान नापने के लिए टैम्पोमीटर के अलावा मास्क भी बांटे गये।
इस अवसर पर सहभागिता कर रहे युवा बहुचर्चित समाज सेवी और व्यापारी नेता नें ऐसे कार्यक्रमों को सराहा। वहींसमाज सेबी शंभू प्रसाद नें ऐसे आयोजनों को ग्रामीण इलाकों में भी चलाये जाने की जरूरत बताई।कार्यक्रम में अजय यादव,रानी, मानसी,आरिफ, शकीला आदि नें भागेदारी की।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here