लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 58 लाख से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के परिवार की महिलाओं को करीब 5,52,673 स्वयं सहायता समूहों, 25205 ग्राम संगठनो एवं 1387 संकुल स्तरीय संघो से आच्छादित किया गया है। आजीविका सम्बंधित गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु अभी तक कुल 358404 स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड, 227166 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि द्वारा लाभान्वित किया गया है
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अभी तक मिशन के अंतर्गत 1.98 लाख स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को सतत आजीविका की दिशा में बिभिन्न बैंको से बैंक क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है, इसके अलावा प्रदेश के 43 जनपदों के 204 विकासखण्डों में पुष्टाहार उत्पादन एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को वितरण कराने हेतु उत्पादन इकाई की स्थापना का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। जिसमे अभी तक 02 पुष्टाहार उत्पादन इकाई की स्थापना की जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के साथ अभिसरण के माध्यम से कुल 10743 महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों का चयन किया गया है, जिसमे से 5160 सक्रिय सदस्यों द्वारा 63 करोड़ रूपए का बिल कलेक्शन समबन्धि कार्य किया गया है। विभिन्न जनपदों में लगभग 1803 उचित दर की दुकानों का आवंटन स्वयं सहायता समूहों को किया गया है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here