लखनऊः प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र पुरोनिधानित स्ट्राइव योजना के अन्तर्गत निर्धारित किये गये परिणाम क्षेत्रों में से परिणात क्षेत्र-1 के अन्तर्गत द्वितीय चरण में चयनित 09 राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गयी है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार केन्द्र पुरोनिधारित स्टाइव योजना के अन्तर्गत निर्धारित किये गये परिणाम क्षेत्रों में से परिणाम क्षेत्र-1 के अन्तर्गत द्वितीय चरण में चयनित 09 राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु धनराशि 395.76 लाख रूपये (तीन करोड़ पन्चानबे लाख छियात्तर हजार मात्र) स्वीकृति शर्तों के अधीन प्रदान की गयी है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here