3 से 8 साल के बच्चों को आंगनवाड़ी केंर्दों पर दी जाएगी पूर्व प्राथमिक शिक्षा
आगरा।तीन से आठ वर्ष के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए हमारा आंगन-हमारे बच्चे अभियान की शुरुआत हुई है। इस अभियान के अंतर्गत तीन से आठ वर्ष के बच्चों आंगनवाड़ी केंद्रों पर शिक्षा दी जाएगी। शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बिचपुरी पर हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यशाला का शुभारंभ डाइट प्राचार्य धीरेंद्र कुमार दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम नोडल संकुल शिक्षक नोडल सहायक अध्यापक, एसआरजी प्रीति सिंह, एआरपी योगेश कुमार गुप्ता, पवन कुमार, आलोक जैन, राजीव प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, खंड विकास अधिकारी, बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी राजेंद्र सिंह और खंड शिक्षा अखिलेश उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बारे में सीडीपीओ राजेंद्र सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जाएगी। अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी पवन कुमार ने किया।