लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,97,506 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 38 नये मामले आये हैं। विभिन्न जनपदों से 1,02,119 सैम्पल आरटीपीसीआर की जांच के लिए भेजे गये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,18,25,372 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 20 तथा अब तक कुल 16,87,677 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 282 एक्टिव मामले हैं तथा 205 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड टेस्टिंग सवा लाख से डेढ़ लाख से बढ़ाकर 02 लाख तक की जा रही है।
हाल में कोविड-19 के केस बढ़ने पर कोविड टेस्टिंग बढ़ायी गयी है। उन्होंने बताया कि कोविड के नये वेरिएंट ओमिक्रान के 03 मामले प्रदेश में आये थे। ओमिक्रान से संक्रमित तीनों व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ तथा संक्रमणमुक्त हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्रान से बचने के लिए सावधानी बरतें तथा अपना टीकाकरण करवायें। जिन लोगों में अपनी प्रथम डोज ले ली है वो समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य लें। प्रदेश में वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा वैक्सीनेशन सेंटर अधिक मात्रा में खोले जा रहे हैं। कोविड टीकाकरण के बाद कोविड में जटिलता कम आती है। उन्होंने बताया कि आज से प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से सुबह 05 बजे तक लागू किया गया है इसमें आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी।
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 13,26,126 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 12,47,00,102 तथा दूसरी डोज 6,82,05,734 लगायी गयी हैं तथा अब तक कुल 19,29,05,836 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here