अन्य

जमीअत उलमा -ए- हिंद पंजाब प्रधान से मिले आबिद हसन सलमानी, दी जीत की मुबारकबाद

पंजाब की तरक्की के लिए लगन से काम करेंगे: मौलाना हारून

जालंधर 26 दिसंबर (मजहर):भारत के मुसलमानों के सबसे बड़े गैर राजनीतिक दल जमीयत उलेमा-ए-हिंद की पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व चंडीगढ़ इकाई का चुनाव हुआ, जिसमें सनौली निवासी मौलाना मोहम्मद हारून क़ासमी 159 वोटों से अध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के हैड आफिस से आए चुनाव इंचार्जों की मौजूदगी में चुनाव अमन व शांति के साथ संपन्न हुआ। जिसमें मौलाना मोहम्मद हारून क़ासमी को 571 वोट मिले जबकि मौलाना मोहम्मद खालिद क़ासमी को 412 वोट प्राप्त हुए। चुनाव में जालंधर कपूरथला अमृतसर संगरूर, लुधियाना व अन्य सभी जिलों से वोटरों ने भाग लिया।
मौलाना अमानुल्लाह जाहिरी, जमीअत उलमा जालंधर के जनरल सेक्रेटरी हाजी आबिद हसन सलमानी, मौलाना इफ्तिखार,गुलाम सरवर बब्बा, और मौलाना वलियुदीन वली ने इस जीत को हक़ और इंसाफ और सच्चाई की जीत क़रार दिया। जबकि मौलाना मोहम्मद हारून क़ासमी ने जीतने के बाद कहा कि वह अब हरियाणा पंजाब सहित चारों राज्यों में बसने वाले सर्व समाज के हित के लिए काम करेंगे। ताकि समाज से भेदभाव और ऊंच नीच की राजनीति खत्म हो सके। इस अवसर पर मौलाना सईद मालब, मौलाना मुमताज़ क़ासमी, मौलाना असगर, मौलाना इलियास क़ासमी, मुफ्ती इरतिकाउल हसन, मुफ्ती खलील, हाफ़िज़ इंतज़ार, मौलाना मोहम्मद जावेद नदवी, मौलाना मोहम्मद साबिर क़ासमी, क़ारी याक़ूब और कारी सईदुज़्ज़मां आदि ने चुनाव अमन शांति से संपन्न होने पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष हज़रत मौलाना अरशद मदनी का शुक्रिया अदा किया।