लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 03 जनवरी, 2022 से 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान करने के निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा 10 जनवरी, 2022 से देश के सभी कोरोना वॉरियर्स, हेल्थ केयर व फ्रण्ट लाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के को-मॉर्बिडिटी वाले नागरिकों को, डॉक्टर की सलाह पर, कोविड टीके की प्रिकॉशन डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने के निर्णय हेतु उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों से कोविड-19 के प्रति सुरक्षा कवच के दायरे का विस्तार होगा। ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेण्ट और टीकाकरण की नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here