लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्र हसन असकरी ने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में अपना नाम दर्ज कराकर विश्व पटल पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। हसन ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि फुटबाल को अपने घुटनों पर सबसे लम्बे समय तक स्थिर रखकर हासिल की है, जिसके लिए अत्यन्त धैर्य, सहनशीलता, एकाग्रचित व दृढ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है। हसन ने 6 मिनट एवं 16.98 सेकेण्ड तक घुटनों पर फुटबाल को स्थिर रखकर ‘गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर’ का खिताब अपने नाम किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय ने विद्यालय के छात्र की इस ऐतिहासिक सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि हसन का सपना सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी के रूप में देश का नाम रोशन करना है। इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व विद्यालय को देते हुए हसन ने कहा कि ‘खेल के क्षेत्र में मेरी रूचि को देखते हुए सी.एम.एस. के मेरे शिक्षकों ने मुझे सदैव प्रोत्साहित किया। मेरे शिक्षकों के मार्गदर्शन की बदौलत ही मुझे गिनीज बुक में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने की प्रेरणा मिली।’ शर्मा ने बताया कि हसन असकरी ने अपनी पूरी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा सी.एम.एस. से ही प्राप्त की है। वह मान्टेसरी से लेकर कक्षा-12 (2019-20 बैच) तक सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) का छात्र रहा है और पढ़ाई के साथ ही खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में सदैव अग्रणी रहा है। सी.एम.एस. परिवार को अपने इस प्रतिभाशाली छात्र की उल्लेखनीय सफलता पर गर्व है।
शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक व खेलकूद क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ अन्य क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here