लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के कक्षा-3 के छात्र शौर्य बिष्ट ने वन्य जीवन एवं पर्यावरण पर आधारित अन्तर-विद्यालयी ड्राइंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया गया है। यह प्रतियोगिता नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित की गई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी रचनात्मकता व कलात्मक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन करने के साथ ही वन्य जीवों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने सी.एम.एस. छात्र की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों की नैसर्गिक प्रतिभा को पहचानकर उसी के अनुरूप उन्हें प्रोत्साहित करता है साथ ही विभिन्न रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु प्रेरित करता है। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि विद्यालय के छात्र अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दिन प्रतिदिन विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here