अजमेर , रुचा डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा शीतकालीन अवकाश के दौरान 25 दिसम्बर-2021 से 01 जनवरी-2022 तक लगाई गयी हौबी क्लासेज एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का आज समापन एवं सम्मान समारोह हनी गार्डन फाय सागर रोड, अजमेर में आयोजित किया गया.
अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा के अनुसार कार्यक्रम के अतिथि अजमेर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के सोनी जी, एवं विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश- चित्तौरगढ़ श्री किशन जी गुर्जर, वरिष्ठ डाक्टर श्रीमती करुना जी सोनी एवं अजमेर शहर के वार्ड 5 के पार्षद अधिवक्ता श्री अजय वर्मा थे.
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद सुश्री निकिता वर्मा की सरस्वती वंदना से की गयी.
रुचा डेवलपमेंट सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा ने बताया की इस शिविर का मुख्या उद्देश्य महिलाओ को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना था एवं इस शिविर के दौरान अजमेर शहर के वार्ड 5 एवं 6 के करीब 125 महिलाओ एवं बच्चो ने काफी उत्साह से भाग लिया.
शिविर के दौरान महिलाओ एवं बच्चो को मेहंदी, आर्ट & क्राफ्ट, ड्राइंग & पेंटिंग, ब्यूटी पार्लर एवं नृत्यकला का अनुभवी प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
सम्पूर्ण शिविर के दौरान संस्था कोषाध्यक्ष जयदीप सोनी, कृष्णा शर्मा, मिनाली सक्सेना, निकिता वर्मा, सरोज वर्मा, रजनी सोनी, राघव सोनी, विमला जी सोनी, मधु वर्मा, कांता वर्मा, सलीम जी, हेमेन्द्र जी सिसोदिया, नेहा खंडेलवाल एवं कृष्णा उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में शिविर के दौरान निस्वार्थ भावना से सेवा करने वालो को भी सम्मानित किया गया.
शिविर के दौरान एक दिन अजमेर शहर की जानी – मानी प्रतिभा सुश्री तृप्ति बुन्देल द्वारा घुमर नृत्य पे कार्यशाला राखी गयी.
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती रेखा वर्मा ने सभी प्रतिभागियों, सेवार्थियो, अतिथिगण एवं मीडिया समूह का आभार व्यक्त किया और समाजहित में इस तरह के कार्यक्रम को आगे भी जारी रखने के क्रम में परिस्तिथिया सामान्य होने पर ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान और भी बड़े स्तर पर शिविर आयोजित करने का संकप लिया ताकि समाज में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाया जा सके.
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी