अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफी हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा अजमेर के पदाधिकारियों ने मख़्मली चादर ओर अक़ीदत के फूल पेश किए, उन्हें ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ के ख़ादिम सैयद हाफिजुर रहमान चिश्ती ने ज़ियारत कराई दस्तारबंदी की और दरगाह शरीफ का तबरुक दिया ।
इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा अजमेर पदाधिकारियों ने ज़ियारत के बाद शाहजानी मस्जिद में प्रथम निशुल्क मुस्लिम समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन ख़ादिम सैयद हाफिजुर रहमान चिश्ती द्वारा किया गया,
इस अवसर पर हाजी सरफुद्दीन अब्बासी ,राष्ट्रीय सचिव याकूब हुसैन , राजस्थान सदर सलीम चाचा और राजस्थान प्रवक्ता अब्दुल सत्तार राजस्थान के युवा सदर कय्यूम मोहम्मद सक्का फतेह मोहम्मद अजमेर जिला महामंत्री मोहम्मद खालिद अजमेर उपाध्यक्ष अब्दुल लतीफ अजमेर जिला सचिव अब्दुल सलाम वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी किफायत उल्ला और अब्दुल रशीद खरातीभाई चित्तौड़ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद साथ में थे,
गौरतलब रहे कि इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा अजमेर कमेटी द्वारा 23 जनवरी 2022 को एक निशुल्क विवाह सम्मेलन समारोह करने जा रही है,
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी