आगरा/ फतेहपुर सीकरी: नववर्ष के मौके पर फतेहपुर सीकरी की स्मारकों को घूमने के लिए हजारों की तादाद में पर्यटक आए परंतु आसुविधा के चलते पर्यटकों को निराशा का सामना करना पड़ा । फतेहपुर सीकरी के बुलंद दरवाजा व जोधा बाई स्मारक को घूमने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी हुई थी कि इसी बीच जोधा बाई स्मारक में बने पंचमहल पर आवारा कुत्ते घूमते हुए नजर आए तो वही दीवान ए आम में जहां कभी मुगलों की महफिल लगा करती थी पर्यटकों के साथ-साथ आवारा सूअर घूमते नजर आए आवारा सूअरों को घूमते देखा पर्यटकों में चीख-पुकार मच गई और भगदड़ का माहौल बन गया भगदड़ के बीच गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की अनदेखी के कारण बड़ा हादसा हो सकता था वहीं स्मारक में पर्यटकों के लिए पीने तक को पानी नहीं था आगरा से आए पर्यटक ने कहा कि टिकट के नाम पर ₹50 तो वसूले गए परंतु ना तो स्मारक के अंदर बने शौचालय में पानी है जिसके कारण गंदगी का अंबार लगा है और ना ही पीने के लिए पानी की सुविधा है पानी की टंकी सिर्फ शोपीस बनी हुई है यह तो सर्दी का मौसम है यदि गर्मी होती तो हाल से बेहाल हो जाते आखिर स्मारक के अंदर इन लापरवाही की क्या वजह है आए दिन आवारा स्वान स्मारक के अंदर घूमते रहते हैं
इन सुविधाओं की जानकारी के लिए फतेहपुर सीकरी के सहायक संरक्षण कलंदर विंद को फोन करके जानकारी लेने की कोशिश की तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।