अजमेर, विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में लुधियाना से आए आशिक ए ख्वाजा के लोगों ने मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए,
ख़्वाजा साहब की दरगाह के खादिम हाजी सैयद शाकिर अली चिश्ती जियारत कराई और दरगाह शरीफ का तबर्रुक भी दिया ,ख्वाजा साहब की दरगाह में ख्वाजा लुधियाना के लोगों ने दरगाह परिसर में सर्दी से बचने के लिए डेढ़ सौ मफलर लोगों को बांटे ।
आशिक ए ख्वाजा लुधियाना के सदस्यों ने बताया कि ख्वाजा साहब की दरगाह में नववर्ष के पहले दिन आते हैं पिछले 25 सालों से आना हो रहा हैं
आशिके ख़्वाजा लुधियाना द्वारा हर साल लुधियाना में होम्योपैथी चिकित्सा सहायता और परामर्श शिविर लगाया जाता है करीब 2000 लोग इसका लाभ उठाते हैं हर साल 40 सदस्यों द्वारा तीन बार कैम्प लगाया जाता हैं,
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी
आशिक-ए-ख्वाजा लुधियाना के दल के सदस्यों ने ख़्वाजा साहब की दरगाह में सर्दी से बचने के लिए 150 मफलर बांटे
