अन्य

आगरा में शुरू हुआ किशोरों का टीकाकरण


उत्साह के साथ केंद्रों पर टीका लगवाने पहुंचे युवा
जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कालेज सहित 31 केंद्रों पर हुआ किशोरों का टीकाकरण
आगरा,।15 से 18 वर्ष के किशोरों का कोविड टीकाकरण जनपद में शुरू हो गया है। सोमवार को जनपद के 31 केंद्रों पर उत्साह के साथ
टीकाकरण शुरू हुआ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया जनपद में सोमवार से 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो
गया है। 15 से 18 वर्ष के किशोर अपना वैक्सीनेशन कोविन एप पर जाकर करा सकते हैं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया 13 शहरी केंद्रों और 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 से 18 वर्ष के
किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र पर जाकर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
शास्त्रीपुरम स्थित डीपीएस स्कूल में भी विशेष शिविर लगाया गया, यहां पर 15 वर्ष से अधिक उम्र के किशोरों के टीके लगाए गए। इस दौरान यहां पर डीआईओ उपस्थित रहे।

जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का
टीकाकरण शुरू हो गया है। सुबह दस बजे सबसे पहले पूर्वी नाम की किशोरी ने अपने टीका लगवाया। जिला अस्पताल में सुबह दस
बजे से चार बजे तक अब सोमवार से शनिवार तक वैक्सीन लगाई जाएगी।
सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज के टीकाकरण प्रभारी डॉ. शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि मेडिकल कालेज में 15 से 18 वर्ष तक के
किशोरों का सोमवार से टीकाकरण शुरू हो गया है। सभी किशोरों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। पहली डोज लगने के 28 दिन बाद
उन्हें दूसरी डोज लगाई जाएगी। डॉ. चौधरी ने बताया कि आज किशोरों के टीकाकरण का आज पहला दिन है, बच्चों और उनके
अभिभावकों में टीकाकरण को लेकर काफी जोश है। हमारी अपील है कि सभी किशोर जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करा लें।
ईएसआई हॉस्पिटल स्थित टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने आए 16 वर्षीय निलांजल बजाज ने बताया कि उन्होंने अपने कोविड
रोधी टीका लगवा लिया है। इसे सभी को लगवाना चाहिए। निलांजल की मां ने बताया कि इस वक्त सभी को टीकाकरण की जरूरत
है। बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू करना अच्छी पहल है।
जिला अस्पताल में 17 वर्षीय किशोर आयुष अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया है। उन्हें
इसका काफी समय से इंतजार था। अब उनके भी टीका लग गया है तो मैं ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहा हूं।
एसएन मेडिकल कालेज में टीकाकरण कराने आए विदित गोयल ने बताया कि इस वक्त कोरोना वायरस का संक्रमण भी तेज हो रहा
है, ऐसे में हमारे लिए टीकाकरण शुरू करना अच्छी पहल है। कोरोना से बचाव के लिए मैंने टीका लगवा लिया है। सभी को इसे
लगवाना चाहिए। विदित के पिता गनेश गोयल ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी था। ये सरकार की अच्छी
पहल है।

टीकाकरण कराने के बाद अली ने बताया उन्हें टीका लगवाने के लिए इंतजार था, अब किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है तो उन्होंने अपने टीका लगवा लिया है।