अन्य

कोविड-19 संक्रमण


समाजसेवी संस्थाएं वैक्सीनेशन में अहम भूमिका निभाए -रावत

अजमेर! राजस्थान सरकार की उद्योग वाणिज्य राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने कहा कि समाजसेवी संस्थाएं आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाए!

उद्योग मंत्री रावत आज सर्किट हाउस में जवाहर फाउंडेशन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी तक व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करना चाहिए !

उद्योग मंत्री रावत ने कहा कि आमजन को राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन की सख्ती से पालना की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सतर्कता से ही बचाव संभव है समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आम लोगों को मास्क लगाने के लिए रोकना एवं टोकना चाहिए एवं जरूरतमंदों को मास्क वितरित करने चाहिए !

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में राजस्थान सरकार ने बेहतर प्रबंधन किया है और हम सब कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए तैयार हैं परंतु आमजन अभी भी लापरवाही बरत रहा है।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने कोविड-19 संक्रमण लॉकडाउन के दौरान जवाहर फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों की मदद कर राहत पहुंचाने के लिए जमकर सराहना की।

इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल एवं महेश चौहान के नेतृत्व में जवाहर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने उद्योग मंत्री रावत का गुलदस्ता भेंट कर चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया एवं उद्योग मंत्री रावत को जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए मास्क दिए।

इस अवसर पर सौरभ बजाड अब्दुल फरान पार्षद हेमंत जोधा नितिन जैन सुनीता चौहान. कपिल सारस्वत. कुलदीप सिंह नांद. घनश्याम सिंह राठौड़ प्रदीप सेन हेमराज खारोलिया कपिल माहेश्वरी सुशीला गहलोत आदि उपस्थित थे।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी