देश विदेशहिंदी

उत्तर प्रदेश का दलित मोदी-योगी के साथ है: डाॅ0 निर्मल

लखनऊ: न्यू हैदराबाद कालोनी स्थित फूलवाली पार्क, महर्षि वाल्मिकी कल्याण मण्डप का 19.01 लाख रुपये की लागत से सौन्दर्यीकरण होगा। पर्यटन विभाग के द्वारा कराए जा रहे उक्त सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास आज उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डाॅ0 लालजी प्रसाद निर्मल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 निर्मल ने कहा कि महर्षि वाल्मिकी और डाॅ0 आंबेकडकर दोनों दलित समाज के आराध्य हैं। महर्षि वाल्मिकी ने अपनी कलम से रामायण महाकाव्य की रचना की तो दूसरी ओर डाॅ0 आंबेडकर ने अपनी लेखनी से भारतीय संविधान की रचना की। डाॅ0 निर्मल ने कहा कि वाल्मीकी और डाॅ0 आंबेडकर को केन्द्र में रखकर दलित समाज मुख्य धारा में आकर सदियों की त्रासदी से मुक्ति पा सकता है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के विकास के एजेण्डे में भी दलित सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्वला योजना और स्वच्छ भारत मिशन तथा मुफत राशन वितरण योजना के 80 प्रतिशत लाभार्थी दलित व वंचित समाज के हैं। डाॅ0 निर्मल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा डाॅ0 आंबेडकर से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ घोषित कर तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में डाॅ0 आंबेडकर का चित्र लगाकर तथा दलितों को जमीन का अधिकार देकर उनका दिल जीत लिया है इसलिए आज उत्तर प्रदेश का दलित मोदी-योगी के साथ है।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here