अजमेर शहर के प्रमुख चौराहों एवं तिराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम का कार्य मार्च माह में पूर्ण हो जाएगा। शहर के प्रमुख आठ चौराहों पर अडेप्टिव ट्रेफिक कन्ट्रोल सिस्टम लगाए गए हैं। शेष चौराहों एवं तिराहों पर कार्य प्रगतिरत है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट ट्रेफिक व्यवस्था लागू होने जा रही है। शहर के प्रमुख चौराहों एवं तिराहों पर प्रमुख रूप से रीजनल कॉलेज चौराहा, माकड़वाली चौराहा, जवाहर रंगमंच, सावित्री कॉलेज चौराहा, कुन्दन नगर एवं अलवर गेट चौराहे पर अडेप्टिव ट्रैफिक कन्ट्रोल सिस्टम लगाए गए हैं। वर्तमान में अजमेर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत स्वीकृत सड़क कार्यों के तहत 14 चौराहे – तिराहे एवं आरएसआरडीसी के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों के तहत 4 चौराहों का ज्योमेटरिक इम्प्रूवमेंट किया जा रहा है। यातायात की नयी व्यवस्था के तहत चौराहों पर जेब्ररा क्रॉसिंग की सुविधा मिलेगी। पैदल चलने वाले राहगीरों को जेब्ररा क्रॉसिंग के लिए सिग्नल मिलेगा। बिना किसी परेशानी के वे सड़क क्रॉस कर सकेंगे। जेब्ररा क्रॉसिंग से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। शहर के सात चौराहों पर चौराहों पर पेडेस्ट्रियन मूवमेंट कंट्रोल सिस्टम लगाए जा रहे हैं। नए सिस्टम के लगने के बाद शहर की यातायात व्यवस्था सुगम होगी और वाहन चालकों को जाम से भी मुक्ति मिल सकेगी। प्रमुख रूप से अलवरगेट, जवाहर रंगमंच के सामने, सावित्री तिराहा, विनायक कॉम्प्लैक्स के निकट और भैरूवाड़ा जंक्शन बनाए गए हैं। इन जंक्शन पर ब्लिंकर सोलर सिस्टम और थ्री सिस्टम टाइमर लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकश राजपुरोहित व नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार प्रोजेक्ट्स की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
शहर के प्रमुख चौराहे एवं तिराहे
शहर के प्रमुख चौराहों में गांधी भवन, क्लॉक टावर, आगरागेट, सूचना केंद्र चौराहा, बजरंगगढ़ चौराहा, महावीर सर्किल, पुलिस लाइन चौराहा, राजा साइकिल चौराहा, रामगंज चुंगी नाका चौराहा, परबतपुरा चौराहा, जीसीए चौराहा, अलवर गेट चौराहा, इंडिया मोटर सर्किल चौराहा प्रमुख है जहां पर ऑटोमेटिक कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा। इसी प्रकार तिराहों में प्रमुख रूप से जवाहर रंगमंच तिराहा, सावित्री तिराहा, सेशन कोर्ट तिराहा, पुरानी चौपाटी तिराहा, माकड़वाली तिराहा, आनासागर पुलिस चौकी तिराहा, रीजनल कॉलेज तिराहा, केंद्रीय कारागृह तिराहा, यूनिवर्सिटी तिराहा, 9 नंबर पेट्रोल पंप तिराहा, लव कुश उद्यान तिराहा, मित्तल हॉस्पिटल तिराहा, रामनगर तिराहा, अबेडकर सर्किल तिराहा और पुराना आरपीएससी तिराहा शाामिल है।
संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी