अन्य

ख्वाजा साहब की दरगाह ज़ियारत के लिए पहुंची चंडीगढ़ कांग्रेस

अजमेर, अजमेर विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला के नेतृत्व में जीते हुए काउंसलर दरगाह में अपने परिवार के साथ आये और मखमली चादर ओऱ अक़ीदत के फूल पेश कर दरबार मे शुकराना अदा किया,
उन्हें दरगाह शरीफ के खादिम सैयद लायक हुसैन आगाई सैयद सिद्दीकुल हसन आगाई ने सभी को ज़ियारत कराई ओर दस्तारबंदी करने के बाद दरगाह शरीफ का तबरूक दिया
ज़ियारत के बाद सुभाष चांवला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिस प्रकार ख्वाजा गरीब नवाज ने अपनी पूरी ज़िन्दगी लोगों के दिलों को जोड़ने का कार्य किया है ठीक उसी प्रकार उनकी और उनके पार्टी का मुख्य उद्देश्य दो धर्मों के मध्य प्रेम स्थापित करना है।
सुभाष ने बताया कि उनकी पार्टी सेक्युलरिजम में पूर्ण विश्वास रखती है और लोगों के बीच प्रेम स्थापित करने का भरकर प्रयास करती है।
सुभाष ने कहा कि ख्वाजा साहब के दरबार में आकर उनको दिली सुकून की अनुभूति हुई है उनकी यही तमन्ना है कि ख्वाजा साहब बार बार उन्हें अपने दर पर बुलाए । पूर्व में सुभाष चांवला दो बार चंडिगड़ के मेयर रह चुके हैं।
चंडीगढ़ नगर निगम की निर्वाचित पार्षद गुलबख्श रावत ने बताया कि राजनीतिक उथल पुथल तो हर जगह चलती रहती है परन्तु आज का यह दिन हमारे लिए सौभाग्यशाली है कि हम ख्वाजा साहब के दरबार में आशीर्वाद लेने आये हैं जिस प्रकार ख्वाजा साहब ने अपने जीवन में प्रेम का संदेश दिया था हम भी उनके दरबार से लोगों से प्रेम करना, एक दूसरे का सम्मान करना, और भाईचारे का संदेश लेकर जा रहे हैं
पार्षद गुलबख्श रावत ने बताया कि मैं चाहूंगी कि यह संदेश पार्टी के माध्यम से, पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से व व्यक्तिगत रूप से पुरे पंजाब में फैलाये
पार्षद गुलबख्श रावत ने कहा कि हम लोग कुल 20 लोग पार्टी अध्यक्ष सुभाष चांवला के साथ यहां ख्वाजा साहब के दरबार में ज़ियारत करें आये हैं
आपको बता दें कि गुलबख्श रावत तीसरी बार चंडीगढ़ नगर निगम की पार्षद चुनी गयी हैं.
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी