*सेक्टर 11 पार्क में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की दिव्य श्रीमद् भागवत कथा हुई शुरू*
*मन की वासनाओं से मुक्त होना ही मोक्ष है: स्वामी चिन्मयानंद बापू*
आगरा। मन की वासनाओं और लोभ आदि बंधनों से मुक्त होना ही मोक्ष है। भागवत केवल मरना ही नहीं, जीना भी सिखाती है। भागवत की गंगा हमारे तन और मन दोनों को पवित्र करती है।
यह उद्गार विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 11 पार्क में आयोजित दिव्य श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर रविवार को राष्ट्रीय संत स्वामी चिन्मयानंद बापू ने व्यक्त किए। वे भागवत के महात्म्य का वर्णन कर रहे थे।
*2100 कलशों ने मन मोहा*
इससे पूर्व भावना टावर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से कथा स्थल तक विशाल और भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
भगवान गणेश की सुंदर झाँकी, श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते सुसज्जित बग्घी पर विराजमान राष्ट्रीय संत स्वामी चिन्मयानंद बापू, पुष्प वर्षा करते श्रद्धालु, ढोल नगाड़ों की गूँज, भजनों की सुमधुर स्वर लहरी बिखेरते बैंड वादक, राधे राधे के जयकारे और सर पर कलश रखकर चलती इक्कीस सौ श्रद्धालु महिलाओं के साथ साथ सर पर भागवत पुराण को धारण कर चलते मुख्य यजमान राकेश बंसल ब्रश वाले और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू बंसल सहित इस अद्भुत नजारे को जिसने भी देखा, वह अपलक देखता रह गया।
*कथा की गंगा में लगाएँ डुबकी*
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और आगरा के प्रमुख समाजसेवी मुरारी लाल गोयल “पेंट” और ट्रस्टी श्रीमती सुमन गोयल ने कलश यात्रा का संचालन किया। मुरारी लाल गोयल ने इस अवसर पर शहर वासियों से कथा की गंगा में डुबकी लगाकर लाभान्वित होने की अपील की।
*इन्होंने उतारी आरती..*
कथा समापन पर मुख्य यजमान राकेश बंसल ब्रश वाले, श्रीमती मंजू बंसल, सुगंधी परिवार, प्रतीक बंसल, पूर्विका बंसल, विजय किशोर बंसल, मुरारी लाल गोयल पेंट, सुमन गोयल, पार्षद जितेंद्र पाराशर (फौजी भाई), प्रदीप खंडेलवाल एडवोकेट, राजकुमार पथिक, मनोज गुप्ता, केएम सिंघल, हरिओम गोयल, विजय वर्मा, भोला नाथ अग्रवाल, भिक्की लाल अग्रवाल, अंबुज अग्रवाल, राकेश गुप्ता, अरुण वर्मा, संजय अग्रवाल, तीरथ कुशवाह, विनीता गोयल, आशा अग्रवाल, ममता सिंघल, सोमा सिंह, विनय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रवीन कुमार अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, महेश जौहरी, चेतन वर्मा, डॉ. अजय अग्रवाल, सुरेश चंद अग्रवाल, डॉ. एसपी सिंह, मनीष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, विजय सिंघल, अमित अग्रवाल और मुकेश नेचुरल ने प्रमुख रूप से आरती उतारी।
गौरतलब है कि कथा का समय दोपहर 1:00 से 5:00 बजे तक है। सोमवार को दूसरे दिन राजा परीक्षित जन्म एवं सुखदेव जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग का वर्णन किया जाएगा।
संवाद:- दानिश उमरी