छत्तीसगढ़। (डीवीएनए) छत्तीसगढ़ में आम आदमी के साथ जालसाज़ी करने वालों ने अब सरकार को भी नहीं बख्शा सरकार के नाम पर इन ठगों ने एक फीचर फ़िल्म बनाने के लिए मुंबई से कलाकारों को बुलाया फ़िल्म का महूर्त स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद के द्वारा किया गया। कलाकारों को यह कह कर लाया गया कि फ़िल्म एक सरकारी प्रोजेक्ट है सभी को उनका पारिश्रमिक छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ कलाकारों शूटिंग के बाद उनका पारिश्रमिक भी उनको नहीं दिया गया। इन जालसाजों के इस कृत्य ने सरकार के राजस्व का दुरुपयोग कर छत्तीसगढ़ सरकार की छवि पूरी तरह धूमिल कर दी है।
