अन्य

माकड़वाली रोड : डिवाइडर ओर कलवर्ट का कार्य पूर्ण

फोर लेन से सिक्स लेन की जा रही सड़क

अजमेर, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महानगरों की तर्ज पर शहर की प्रमुख सड़कों को चौड़ीकरण का कार्य प्रगतिरत है। भैरूवाडा से चारण शोध संस्थान तक डिवाइडर ओर कलवर्ट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
वैशाली नगर स्थित माकडवाली रोड को फोर लेन से सिक्स लेन किया जा रहा है। लगभग तीन किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रगतिरत है। चारण शोध संस्थान से भैरूवाड़ा तक पेवर ब्लॉक का कार्य प्रगतिरत है। 3.5 किलोमीटर क्षेत्र में डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सीसी रोड भी बनाई जा रही है। सड़क के मध्य डिवाइडर एवं चार कलवर्ट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सड़क के किनारे-किनारे इन्टरलॉकिंग का कार्य भी किया जा रहा है। फुटपाथ बनने से राहगीरों को सुविधा होगी। यातायात भी सुगम होगा। वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पीछे रॉयल इनफिल्ड शो रूम से केशल रॉयल भवन तक एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय से ममता मिष्ठान भंडार मुख्य सड़क तक फोर लेन, डिवाइडर, ड्रेनेज, एवं साइड में इन्टरलोकिंग ब्लॉक्स का कार्य प्रगतिरत है। 3.86 करोड़ लागत से 1.27 किमी सड़क की रिकारपेटिंग एवं मध्य से दोनों ओर 4 व 5 मीटर चौड़ाई बढ़ाई गई है एवं सड़क के मध्य में डिवाइडर का निर्माण किया गया है। सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण गया है। इससे रोड़ पर आने वाला पानी ढाल के जरिये नालियों में जाएगा। इसके कारण रोड़ पर पानी भरने की समस्या समाप्त होगी। सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग ब्लॉक्स लगाकर फुटपाथ का निर्माण गया है। पेट्रोल पंप से चौरसियावास रोड तक 750 मीटर तक सड़क पर डामरीकरण कर दिया गया है। इन्टर लॉकिंग एवं कल्वर्ड का कार्य प्रगतिरत है। उल्लेखनीय है कि शहर की प्रमुख सड़कों की रिकारपेटिंग, डिवाइडर और ड्रेनेज सहित विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में शहर में बढ़ते यातायात को दबाव को कम करने के उद्देश्य से कार्य योजना तैयार की गई है।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी