देश विदेशहिंदी

नलकूप के बिजली बिलों में 50% की कमी पर CM योगी का ऊर्जा मंत्री ने किया हार्दिक अभिनंदन

लखनऊः प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में निजी नलकूप कनेक्शनों की विद्युत दरों में 50 प्रतिशत की कमी कर बड़ी राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हार्दिक अभिनंदन किया है।

शर्मा ने कहा कि निजी नलकूप के नये बिलों में मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 02 रुपये प्रति यूनिट से घटकर 01 रुपये प्रति यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये/ हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये/हॉर्स पावर होगा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 06 रुपये/ यूनिट से घटकर 03 रुपये/यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपये/ हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर होगा। एनर्जी एफिशिएंट पंप में बिजली दर 1.65 रुपये/ यूनिट से घटकर 83 पैसे/यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये/हॉर्स पावर की जगह 35 रुपये/हॉर्स पावर लिया जाएगा।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here