यामीन विकट
ठाकुरद्वारा । 5 लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से मारपीट कर निकाल दिए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी अंजार हुसैन की पुत्री इमराना की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व रिसालत पुत्र मोहम्मद अशरफ़ निवासी मोहल्ला अफगानान सहस पुर थाना स्योहारा के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के एक महीना बाद ही उसका पति रिसालत,सास फरीदा,देवर फिरासत, ससुर मोहम्मद अशरफ,दहेज़ में बोलेरो कार की मांग करने लगे थे।इसी को लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी। कुछ दिन के बाद उसका पति उसे छोड़कर सऊदी चला गया और धमकी दे गया कि जबतक मांग पूरी नही होगी वह वापस नहीं आएगा। विवाहिता का कहना है कि कुछ समय बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के एक माह बाद ही उक्त लोगों ने उसे घर से निकाल दिया था। आरोप है कि 8 मार्च2019 को उक्त लोगो ने उसके मायके आकर 5 लाख रुपये की मांग करते हुए उसे मारा पीटा था जिसका एक मुकदमा ठाकुरद्वारा न्यायालय में चल रहा है और वह अपने मायके में रह रही है।विवाहिता का आरोप है कि इसी मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाते हुए शनिवार को उक्त सभी लोग उसके मायके में आ गए और मुकदमा वापस करने की बात कही उसके द्वारा मना करने पर उसे मारपीट कर तीन तलाक दे दिया।इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here