अन्य

कोविड-19 संक्रमण

जरूरतमंदों की मदद के लिए भामाशाह अहम भूमिका निभाए -जयपाल

अजमेर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए भामाशाह अहम भूमिका निभाए ।

पूर्व विधायक डॉ जयपाल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं मैनकाइंड फार्मा द्वारा अजमेर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण मैं अपनी जान देने वाले कोरोना योद्धाओं के आश्रितों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए भामाशाह आगे आएं।

उन्होंने आमजन से कोविड-19 संक्रमण तीसरी लहर के बढाते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने का आग्रह किया ।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ हरबंस सिंह दुआ ने बताया कि कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अनुशंसा पर मैनकाइंड फार्मा द्वारा डॉ राजकुमार जयपाल डॉ अनिल जैन एवं डॉ अनिल सांवरिया के सानिध्य में कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान जान देने वाले कोरोना योद्धा डॉ राकेश सिवासिया के परिजन शिवानी सिवासिया को ₹ पांच लाख का चेक भेंट किया!

इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ महेश गुप्ता डॉ भरत छबलानी डॉ चेतराम रायपुरिया डॉ लाल थदानी डॉ संजय पुरोहित अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल अरविंद धौलखड़िया मैनकाइंड फार्मा के रीजनल मैनेजर महेश बत्रा गंगा शरण जाटव भवजीत सैनी योगेश मौर्य सहित. बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मी उपस्थित थे।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी