अन्य

वाह वाह गोबिंद सिंह आपे गुर चेला( जयकारों की गूंज के बीच भव्यता पूर्ण मना गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव)


आगरा सुखमनी सेवा सभा द्वारा गुरुद्वारा नॉर्थ ईदगाह कमेटी के सहयोग से गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश उत्सव बहुत ही जोश, भव्यता वह उल्लास के साथ गुरुद्वारा नॉर्थ ईदगाह में मनाया गया सर्वप्रथम अमृत वेले 6:00 से 7:30 बजे तक सुखमनी सेवा सभा के प्यारे बच्चे बच्चियों द्वारा सुखमणि साहिब के पाठ किए गए उपरांत प्यारी बच्ची गुरनूर कोर ने शब्द “आनंद भया वडभागियो ” का बड़े ही मधुर ढंग से गायन किया प्यारे बच्चे संजम सिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी की उस्तत सिमरन के रूप में की जिसे सभी ने सराहा उसके बाद वीर महेंद्र पाल सिंह जी ने अपनी मधुर रसना द्वारा “वाह वाह गोबिंद सिंह आपे गुर चेला” शब्द का गायन कर माहौल में जोश और उल्लास भर दिया उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के हुकम अनुसार हम सभी को गुरु ग्रंथ साहब को ही गुरु मानना है और गुरु ग्रंथ साहिब में जो सच का मार्ग इंसान को दिखाया गया है उस मार्ग पर चलने का संकल्प लेना है उन्होंने कहा कि भोजन करते समय व भोजन बनाते समय हरि प्रभु का नाम जपने की अपील की ताकि जैसा अन्न वैसा मन, शुद्ध सात्विक भोजन से शरीर में भी शुद्धता आती है समाप्ति पर गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ उपस्थित अपार जनसमूह ने मिलकर लंगर ग्रहण किया इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह सलूजा गुरमुख वाणी रिंकू गुलाटी, विक्की पुरी, लकी सेतिया हरजीत सिंह प्रिंस त्रिलोक सिंह ,मनीष नागरानी ,मिस्टर सुखवानी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन भाई गुरमीत सिंह सेठी ने किया गुरुद्वारा के प्रमुख सेवादार हरजीत सिंह प्रिंस व त्रिलोक सिंह ने आई हुई समूह संगत का धन्यवाद दिया