अजमेर,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जमाल सिद्दीक़ी ने अजमेर में अजमेर,जयपुर और भरतपुर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें संभाग के हर ज़िले से अध्यक्ष ,महामंत्री,और कोषाध्यक्ष शामिल हुए ,
बैठक में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यों की समीक्षा की तथा पार्टी की रीति नीति एवं संगठन के स्तर पर भविष्य में किए जाने वालों कार्यों पर प्रकाश डाला को जानकारी दी,
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों की बिल्कुल अनदेखी की जा रही है जबकि सरकार अल्पसंख्यकों के वोट बैंक से बनी है फिर भी अल्पसंख्यकों को दरकिनार किया जा रहा है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग में एक भी सदस्य अल्पसंख्यक समाज से नहीं लिया गया है, उन्होंने प्रदेश की सरकार के 3 साल को अल्पसंख्यक विरोधी एवं विफल बताया साथ ही प्रदेश की अल्पसंख्यक मोर्चा टीम की सराहना की ,उन्होंने ये भी कहा की परिश्रम करने वाले कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान भाजपा में मिलता है जबकि कांग्रेस पार्टी वी आइ पी कल्चर से चलती है यही कांग्रेस के पतन की वजह है,
अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता निरंतर अल्पसंख्यक समाज को भाजपा में जोड़ने के कार्य कर रहे हैं कांग्रेस अल्पसंख्यक समाज को केवल वोट बैंक समझती है वहीं दूसरी ओर भाजपा ने अल्पसंख्यक समाज के सशक्तिकरण के लिए धरातल पर कार्य किया है,
मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान आने वाले आगामी चुनाव में अल्पसंख्यक समाज एवं भूमिका निभाएगा एवं कांग्रे स्कोर मुंह की खानी पड़ेगी,
प्रदेश अध्यक्ष सादिक़ खान ने जमाल सिद्दीक़ी के प्रदेश दौरे पर पधारने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं और अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों की सूची बढ़ती जा रही है,
राजस्थान में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया है उसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ज़ोरों शोर से कांग्रेस की अल्पसंख्यक विरोधी सरकार से लोहा लेता रहेगा और धरातल पर इनकी बदनियती को बेनक़ाब करेगा,
भाजपा अजमेर प्रवक्ता एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य सय्यद अफशांन चिश्ती ने कहा पिछली भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक समाज से जुड़े मुद्दों पर ध्यान दिया गया इसी के तहत राजस्थान के जो मदरसे हैं उनके विकास के लिए भाजपा सरकार ने विशेष रूप से बजट में अलग से प्रावधान किया जिसका लाभ मदरसों को मिला मगर इसके विपरीत कांग्रेसी सरकार के कार्यकाल में मदरसों को मिलने वाली सहायता राशि भी बंद कर दी गई
प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती ने कहा की भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के अल्पसंख्यक समाज के घर घर में जाकर अशोक गहलोत कांग्रेस सरकार की अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएगा।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर शहर अध्यक्ष शफीक खान के नेतृत्व में अजमेर शहर के मोर्चे के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का 101 किलो की फूल माला पहनाकर साफा बांधकर एवं दरगाह का तुगरा देकर स्वागत किया एवं आए हुए सभी प्रदेश पदाधिकारियों का साफा बांधकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया,
प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ़ अली खान ने कार्यक्रम का संचालन किया*, अंत में आए हुए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष शफ़ीक़ खान द्वारा आभार प्रकट किया गया,
इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद शेख, फरीउदीन जैकी,प्रदेश मंत्री अयूब खान,कासिम अली राठौड़,मीडिया प्रभारी महबूब कुरेशी,विकार अहमद, मुराद अली, प्रदेश कार्यालय मंत्री गुलजार कुरेशी प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी समीर मलिक,आई. टी.सह संयोजक इरशाद हसनपुरा, वहीद खान गगवाना अजमेर शहर मोर्चा महामंत्री मोइन खान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतीक खान जैनुल आबेदीन घोसी अजमेर शहर जिला उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह साहनी सैयद मेराज चिश्ती शहजाद खान अमान खान इमरान खान जावेद शेख देहात मोर्चा अध्यक्ष हारून खान और अजमेर जयपुर भरतपुर संभाग के समस्त जिला अध्यक्ष महामंत्री एवं आईटी सेल प्रभारी और कोषाध्यक्ष मौजूद रहे,
संवाद , नज़ीर क़ादरी