- स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान दिवस
आगरा, जनपद आगरा के समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया।
इसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच की गई। इस अवसर पर उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री
सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करने के साथ-साथ
परिवार कल्याण कार्यक्रम की सेवाएं व परिवार कल्याण साधनों पर परामर्श दिया गया।
नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी डा. संजीव वर्मन ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस के दौरान गर्भवती का अल्ट्रासाउंड
सहित, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जांच की गई। इसके
अलावा दंपति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन कार्यक्रम के टूल को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस
अवसर पर प्रत्येक आशा के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु लाभार्थियों को जागरूक भी किया गया।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस पर सभी द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली
गर्भवती की प्रसवपूर्व जांच यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की
जाँच की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला महिला अस्पताल (लेडी लायल) और सीएचसी फतेहाबाद में महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच भी की गई।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती एवं यूनिसेफ के डिविजनल हेल्थ कोऑर्डिनेटर शिवदत्त पाराशर द्वारा सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र खंदौली पर सपोर्टिव सुपर विजन एवं पीएमएसएमए की ऑनलाइन चेकलिस्ट भी भरी गई। इसमें 156 गर्भवती
महिलाओं कि स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
संवाद। दानिश उमरी