अन्य

भूख निवारण कार्यक्रम आयोजित
विभिन्न क्लब्स की भागीदारी

अजमेर । लायंस क्लब के प्रांतीय कार्यक्रम दस दिवसीय महासेवा अभियान के तहत तीसरे दिन भूख निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्लब्स द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गए । प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेंन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा लायन राजकुमारी पांडे द्वारा मदर टेरेसा अनाथ आश्रम में छोटे बच्चों के लिए लैक्टोजेन मिल्क पाउडर के 5 डिब्बे, डायपर्स, टोस्ट के पैकेट्स, बिस्किट, चॉकलेट, और बच्चों को चप्पले दी गई । क्लब की लायन जागृति केवलरामानी द्वारा कच्ची बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को भोजन कराया गया उन्हें पाठ्य सामग्री प्रदान की । क्लब की लायन विनीता सिंह द्वारा जरूरतमंद को खाद्य सामग्री प्रदान की गई । इसी तरह लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के पास जरूरत मंद लोगो को 75 भोजन के पैकेट लायन जे एल अग्रवाल के सहयोग से वितरित किये गए। इस सेवा कार्य में लायन जसवंत मेहता, लायन नवरत्न सोनी, लायन अशोक शर्मा, लायन अनिल उपाध्याय, लायन आर पी गुप्ता, लायन महेश सोमानी लायन जे एल अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा लायन सुदेश शर्मा के सहयोग से तेलीपाड़ा कच्ची बस्ती के जरूरतमंद बच्चो को बिस्कुट, वेफर्स, टॉफी दी गई । साथ ही खेलकूद में रुचि बढ़ाने के लिए संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी द्वारा 10 बच्चो को स्पोर्ट्स किट दिए गए । लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा क्लब अध्यक्ष लायन एस एन नुवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया । क्लब सचिव लायन मुकेश गर्ग ने आभार व्यक्त किया ।

संवाद। नासीर अली