विभिन्न क्लब्स ने किए कार्य
अजमेर । लायंस क्लब के प्रांतीय कार्यक्रम दस दिवसीय महासेवा अभियान के तहत चौथे दिन बाल केंसर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्लब्स द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गए । प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेंन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा “बाल कैंसर जागरूकता” अभियान के तहत बच्चों व अभिभावकों को बाल कैंसर के बारे में जागरूक किया गया ।बताया गया कि बच्चों में होने वाले बाल कैंसर की बीमारी के प्रारंभ में कुछ लक्षण दिखाई देते ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए जिससे बीमारी फैलने से पहले ही उसको खत्म किया जा सके । कच्ची बस्ती में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों को बिस्किट का वितरण किया गया । इस अवसर पर लायन अमिता शर्मा, लायन अभिलाषा बिश्नोई, लायन ममता विश्नोई उपस्थित थे । इसी तरह लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के केंसर यूनिट में जरूरतमंद मरीजो को फल प्रदान किये गए । इस सेवा कार्य में लायन जसवंत मेहता, लायन नवरत्न सोनी, लायन अशोक शर्मा, लायन अनिल उपाध्याय, लायन आर पी गुप्ता, लायन महेश सोमानी लायन जे एल अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी के नेतृत्व में कच्ची बस्ती के बच्चो को स्वच्छता के बारे में समझाते हुए साफ सुथरे रहने के लिए समझाया गया, ताकि बीमारियों से दूरी बनी रहे । लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा क्लब अध्यक्ष लायन एस एन नुवाल एवम सचिव लायन मुकेश गर्ग द्वारा वैशालीनगर पेट्रोल पंप के पास बाल केंसर जागरूकता के पेम्पलेट्स वितरित किए गए ।
संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी