अन्य

पंजाब में राष्ट्रीय जनता दल किस पार्टी को समर्थन देगी, फैसला हाईकमान करेंगें।: मलकीत आलम

लुधियाना/जालंधर 17 जनवरी (मजहर): पंजाब में राष्ट्रीय जनता दल किस पार्टी को समर्थन देगी इसका फैसला पार्टी हाईकमान लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव करेंगे। इसका इजहार राष्ट्रीय जनता दल की आज लुधियाना के टीबबा रोड में पार्टी के कार्यकारिणी की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय जनता दल पंजाब के अध्यक्ष मलकीत आलम ने किया।
उन्होंने कहा कि पंजाब के विभिन्न शहरों में हजारों लोग राजद से जुड़े हुए हैं। लोगों के रूझान को देखते हुए पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस इलेक्शन में उम्मीदवार उतारने पर अपने सुझाव दिए हैं। जिसे पार्टी हाईकमान को भेज दिया गया है, जो भी हाईकमान तय करेंगे उस पर अमल किया जाएगा। मलकीत आलम ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने फैसला किया है कि वह अपना वोट उसी उम्मीदवार या पार्टी को देंगे जो परवासीयों व उसके अधिकारों और अधिकारों की रक्षा करेगा।
मलकीत आलम ने इस बात पर चिंता व्यक्त किया कि देश में राजनीतिक लाभ के लिए साजिश के तहत सांप्रदायिकता सोच को बढ़ावा दिया जा रहा है। जो की पूरी तरह से गलत है।
इस अवसर पर रईस अहमद, फिरोज आलम, मौलाना सरवर आलम मजाहिरी, परवेज अंसारी, खीजर अंसारी, खुर्शीद अंसारी आदि उपस्थित थे।